Published On : Thu, Aug 7th, 2014

खामगांव : दुपहिया वाहनों की नंबर प्लेट पर प्रधानमंत्री का फोटो

Advertisement


खामगांव शहर भाजयुमो का उपक्रम


खामगांव

modi on bike number plates
शहर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अपने दुपहिया वाहनों की नंबर प्लेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगवा लिया है. ये नंबर प्लेट शहर में सबका ध्यान खींच रही है.

बड़े आकार की इस नंबर प्लेट पर बीच में नरेंद्र मोदी का आकर्षक फोटो लगा है, जबकि प्लेट्स भगवे और हरे रंग में बनी है. नंबर प्लेट के ऊपर के हिस्से में भाजयुमो और नीचे के हिस्से में दुपहिया वाहन का नंबर लिखा है. अब तक 40 से 50 भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस तरह की नंबर प्लेट बनवाई है.

स्थानीय नांदुरा रोड पर रामदूत कॉम्प्लेक्स में स्थित लक्ष्मी रेडियम डेकोर के संचालक पुरुषोत्तम बदामे ये नंबर प्लेट ‘न लाभ न हानि’ के आधार पर बना रहे हैं. भाजयुमो के शहर अध्यक्ष राम मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं से ये नंबर प्लेट बनवाने का आवाहन किया है.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement