Published On : Thu, Aug 7th, 2014

खामगांव : राजस्व कर्मचारी और तहसीलदार लौटे काम पर

Advertisement


मांगें मंजूर, हड़ताल ख़त्म, नागरिक खुश


खामगांव

महसूल कर्मचारी व तहसीलदार संघटना का आंदोलन ख़त्म हो गया है. हड़ताल खत्म होने से नागरिकों ने राहत की सांस ली है. कल मुंबई में उपमुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और मुख्य सचिव के बीच हुई सकारात्मक चर्चा के बाद हड़ताल वापस ली गई.

राजस्व कर्मचारी पहली अगस्त से हड़ताल पर थे जबकि 5 अगस्त से तहसीलदार संगठन भी इस हड़ताल में शामिल हो गया था. इससे राजस्व विभाग का सारा कामकाज ठप्प पड़ गया था और नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कल दोनों संगठनों के शिष्टमंडल ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात से चर्चा की. दोनों मंत्रियों ने हड़ताली कर्मचारियों की मांगों को सैद्धांतिक रूप से मंजूर कर लिया.

File pic

File pic