उमरखेड़
मिलिंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की ओर से मुलावा में वृक्षारोपण और वृक्ष संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ. भिक्खू खेमधम्मो महाथेरो की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में रासेयो के क्षेत्रीय समन्वयक प्रा. अनिल कालबांडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को पौधे वितरित किए गए. इस अवसर पर डॉ. महाथेरो ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हर घर को और घर के प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए. इस मौके पर बी. एम. कांबले, प्रा. ज्योति कालबांडे, प्रा. जयमाला लाडे, प्रा. प्रदीप इंगोले, प्रा. विश्वास दामोधर के हाथों वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए नीलम क्षीरसागर, वैशाली मांगुलकर, आरती बरडे, स्वाति चव्हाण, प्रतीक्षा बरडे, क्रांति खडसे, गजानन आढाव, विजय कांबले आदि स्वयंसेवकों ने परिश्रम
किया.
File pic