खामगांव
कृषि केंद्र पर कार्रवाई नहिं करने के लिए कृषि केंद्र संचालक से 3 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए नांदुरा पंचायत समिति के कृषि अधिकारी गणेश वासुदेव लोखंडे (47) को भ्रष्टाचार निरोधक दल ने 8 जुलाई को पकड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक नीमगांव निवासी गोपाल दलवी (27) का श्री लक्ष्मी कृषि केँद्र है. इस कृषि केंद्र पर कार्रवाई नहीं करने और नरखेड के नए कृषि केंद्र का लाईसेंस मंजूर कराने के लिए नांदुरा पंचायात समिति कॄषि अधिकारी गणेश लोखंडे ने 3 हज़ार रूपए मांगे थे. इस मामले की शिकायत गोपाल दलवी ने बुलढाना के भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय में की. शिकायत पर एक्शन लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक दल ने नांदुरा की उस्मानिया चौराहे स्थित श्रीराम एग्रो में जाल बिछाया और कृषी अधिकारी लोखंडे को ग़ोपाल दलवी से 3 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हांथों पकड़ा गया और हिरासत में ले लिया गया है.
Representational Pic