विधायक रवि राणा की मुख्यमंत्री से मांग
अकोला
राज्य में कोली समाज की आबादी काफी अधिक है. इसलिए कोली समाज को सहूलियतें देने के संबंध में सरकार कोई भी फैसला विधानसभा चुनाव से पहले कर ले. बडनेरा के विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है. उन्होंने इस संबंध में कोली समाज के सचिव उमेश ढोने का वह पत्र भी मुख्यमंत्री को भेजा है, जो उन्होंने राणा को दिया था.
कोली समाज में सरकार को लेकर रोष
9 जून 2014 को लिखे ढोने के पत्र के साथ की गई सिफारिश में विधायक राणा ने कहा है कि कोली समाज को सहूलियतें देने के संबंध में कोई फैसला नहीं लेने के कारण उनमें सरकार को लेकर रोष व्याप्त है. राज्य में उनकी आबादी इतनी है कि विधानसभा चुनाव में वे लोग निर्णयात्मक नतीजे दे सकते हैं. राणा का पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने उस पर कार्रवाई का आदेश दिया है.
दिसंबर में हुई थी बैठक
कोली समाज के सचिव उमेश ढोने के आग्रह पर विधायक रवि राणा के मुख्य आतिथ्य में राज्य के मुख्य सचिव जे. एस. सहारिया की अध्यक्षता में 9 दिसंबर 2013 को एक बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में समाज के सभी जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था. समाज के लोग शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलने वाले हैं.