कम्प्यूटर क्लास जा रही थी युवती
ब्रह्मपुरी
एक नाबालिग स्कूली बच्ची के साथ दो युवकों ने चांदगांव मार्ग पर डोंगेघाट के घने जंगल में सामूहिक बलात्कार किया. नराधमों ने घटना को 2 जून को उस वक्त अंजाम दिया जब पीड़ित लड़की कम्प्यूटर क्लास के लिए जा रही थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. खबर लिखे जाने तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती हमेशा की तरह 2 जून को भी अपने घर से फाशी चौक होते हुए गुजरीवाड़ी स्थित कम्प्यूटर क्लास जा रही थी. तभी नागपुर निवासी शुभम शंभरकर और उसके मित्र शंकर ने उसे जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकल पर बैठा लिया और चांदगांव मार्ग की ओर लेकर गए. इस रास्ते पर यातायात कम होने और सड़क के किनारे ही घना जंगल होने के कारण दोनों युवती को डोंगेघाट परिसर में लेकर गए और बारी-बारी से युवती के साथ मुंह काला किया.
युवती की शिकायत पर पुलिस ने भादवि की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. युवती के नाबालिग होने के कारण उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई है. दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस निरीक्षक किशोर नगराले मामले की आगे जांच कर रहे हैं.