Advertisement
गोंदिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुलभाई पटेल कल गुरुवार 5 जून को दोपहर 12.45 बजे विधानभवन मुंबई में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.
राकांपा के मुख्य प्रवक्ता विधायक नवाब मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन भरते समय राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार, प्रदेशाध्यक्ष विधायक भास्करराव जाधव, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, पार्टी के कार्याध्यक्ष व वैद्यकीय शिक्षा मंत्री जितेंद्र आव्हाड, गृह मंत्री आर. आर. पाटिल आदि के साथ ही पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.