Published On : Thu, May 22nd, 2014

गोंदिया : गजानन कॉलोनी में मकान के ताले तुटे

Advertisement


साढ़े चार लाख के नगदी व जेवरात उड़ा ले गये

गोंदिया

शहर में पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते चोरो के हौसले बुलंद है. शहर में आये दिनों बेखौफ घरफोड़ी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं दुसरी ओर पुलिस प्रशासन केवल सिर पर हाथ धरे बैठा है. शहर में हो रही निरंतर चोरी का पुलिस पर्दाफाश नही कर पाई है. जिससे चोरो के हौसले तो बुलंद है साथ ही चोर गिरोह सक्रिय रूप से काम कर रहा है. शहर में घटित हो रही घरफोड़ी की घटना से अब यहां की जनता स्वंय को असुरक्षित महसूस कर रही है. पुलिस की रात्री पेट्रोलिंग गस्त सुस्त पड़ी है. जिससे आये दिनों छोटी-बड़ी घरफोड़ी के कई मामले सामने आ रहे है. अज्ञात चोरो ने एक मर्तबा फिर सुने मकान को अपना निशाना बनाते हुये वहां से लाखो के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थानांतर्गत आनेवाले गजानन कॉलोनी में 20 मई की 6 बजे से 21 मई की रात 8 बजे के दौरान उक्त घटन को अंजाम दिया गया. फिर्यादी हरीचंद परसराम बारबुद्धे उम्र (53) के प्लॉट नं. 6 का ताला तोडक़र चोरो ने भीतर प्रवेश किया तथा बैडरूम कमरे में रखी आलमारी का ताला तोडक़र 2 लाख 48 हजार नगदी, साढ़े पांच तोले का वजनी मंगलसुत्र (कीमत 1 लाख 37 हजार 500 रूपये) 1 तोला वजनी कान के झुमके तथा हेयर पिन (कीमत 25 हजार) 5 ग्राम डोरला (कीमत 12,500) एक तोले की चैन (कीमत 10 हजार) 16 नग स्टील के नल (कीमत 2400) इस तरह कुल मिलाकर 4 लाख 60 हजार का माल अज्ञात चोरो द्वारा उड़ा लिया गया. बताया गया कि उक्त घटना के दौरान फिर्यादी यह अपने परिवार के साथ बाहर गांव गया हुआ था. जब वह गांव से वापस आया तो अपने मकान के ताले तुटे पाये। बरहाल इस संर्दभ में फिर्यादी की शिकायत के आधार पर रामनगर थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल सहायक पुलिस निरिक्षक एस.एस. ताईतवाले कर रहे है.

Representational Pic

Representational Pic

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement