Published On : Thu, May 22nd, 2014

घुग्गुस : अनियंत्रित ट्रक ने दो को कुचला

Advertisement


शराबी ट्रक चालाक की लोगों ने की जमकर पिटाई

घुग्गुस

Truck Accident
पडोली घुग्गुस मार्ग पर शराब के नशे में धुत ट्रक चालाक ने सड़क किनारे पाईप लाईन का काम कर रहे दो युवकों को कुचल दिया जिसमे दोनों की मौत हो गई. घटना गुरुवार दोपहर 1 बजे एमआईडीसी मोड़ पर हुई.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पडोली घुग्गुस मार्ग के फोरेलाने का काम चल रहा है. सुबह धनोरा ग्राम निवासी रविन्द्र काकले (22) और आशीष भगत (25) अन्य मजदूरों के साथ एमआईडीसी के पास सड़क किनारे जलापूर्ति के पाईप लाईन का काम कर रहे थे. सड़क किनारे दोनों युवक सड़क किनारे एक गड्ढे में काम कर रहे थे जब ट्रक क्र.36 वी 8449 के वाहन चालाक ने ट्रक का नियंत्रण खो दिया और उन दोनों कुचलता हुआ निकल गया. सड़क किनारे गड़े कंपनी के बोर्ड को टकराकर ट्रक रुक गया. अगर ट्रक बोर्ड को टकराकर ना रुकता तो कई और लोगों को कुचल सकता था. गुस्साए लोगों ने ट्रक चालाक की जमकर पिटाई की. जानकारी के मुताबिक़ चालाक शराब के नशे में था. खबर मिलने के बाद के बाद पड़ोली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक चालाक को गिरफ्तार कर लिया. मजदूरों के शव को पोर्स्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

Accident

Advertisement
Advertisement