Advertisement
चंद्रपुर
चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के हंसराज अहीर ने आज जीत की हैट्रिक बना ली. अहीर ने कांग्रेस के उम्मीदवार संजय देवतले को 2 लाख 36 हजार 269 मतों से पराजित कर दिया. अहीर को जहां 5 लाख 8 हजार 49 मत प्राप्त हुए, जबकि देवतले को 2 लाख 71 हजार 780 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा.
शेतकरी संघटना से पीठ फेरकर आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले आप के प्रत्याशी वामनराव चटप को 2 लाख 4 हजार 413 वोट मिले. अहीर ने मत प्राप्त करने के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. उन्हें कुल मतदान के 50 फीसदी से अधिक वोट मिले. आज सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना शाम साढ़े 6 बजे तक चली. मतगणना के कुल 25 चरण हुए. जिलाधिकारी डॉ. दीपक म्हैसकर ने अहीर की जीत की घोषणा कर उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा.
सवांदाता – प्रशांत विग्नेश्वर
Advertisement