Advertisement
रजाई और चादर भी नहीं छोड़ी
साकोली/भंडारा
साकोली प्रशासन आज सुबह तब सकते में आ गया जब क्षेत्र के आला अधिकारी उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) डी. पी. तलमले के घर का ताला टूटा पाया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार चोर एसडीओ तलमले के घर से 40,000 रुपए नकद के साथ रजाई और चादर भी उड़ा ले गए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार साकोली के एसडीओ तलमले प्रगति कॉलोनी स्थित गैरसरकारी आवास में रहते हैं. गत शनिवार से वह छुट्टी पर थे और उनके घर का ताला बंद था. पुलिस को शक है कि कुछ छुटभैये चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में प्रवेश किया होगा और नकद राशि के साथ हाथ लगे चादर और रजाई भी चुरा कर चम्पत हो गए होंगे. सुबह आसपास के लोगों को चोरी का पता चला. साकोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. तफ्तीश जारी है.
Advertisement