Published On : Mon, May 5th, 2014

अमरावती : श्रीसूर्या समूह के एजेंट पितले पिता-पुत्र आज पेश होंगे अदालत में

Advertisement


दो कार सहित 4.31 करोड़ की संपत्ति जब्त

अमरावती

shreesurya Agent
रकम दुगुनी करने का झांसा देकर यहां लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले श्रीसूर्या समूह के एजेंट मोहन पितले तथा मुकुंद पितले पिता-पुत्र को कल अदालत में पेश किया जाएगा. दोनों पुलिस की हिरासत में हैं. अमरावती पुलिस ने उनकी दो कार सहित करोड़ों रुपए की सम्पत्ति जब्त की है.

श्रीसूर्या समूह के मुख्य सूत्रधार समीर जोशी तथा पल्लवी जोशी दम्पति सहित उनके प्रतिनिधियों ने नागरिकों को करोड़ों रुपए डुबो दिए हैं. उनके खिलाफ नागपुर, अमरावती, अकोला और पुणे पुलिस में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. इन्हीं मामले में अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा ने श्रीसूर्या के एजेंट मोहन पितले की एमएच 31 सीपी 1163 क्रमांक की कार तथा अमर कॉलोनी से उनकी बहू मंगेशी पितले के नाम वाली एमएच 30 एए 4932 क्रमांक की दूसरी कार के साथ ही पिता-पुत्र के नाम की 4 करोड़ 31 लाख रुपए की सम्पत्ति जब्त की है. तीनों आरोपी सोमवार आज 5 मई तक पुलिस हिरासत में हैं. कल उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहेले ही पुलिस ने श्रीसूर्या समूह के प्रमुख जोशी दम्पति के खाते सील किए हैं.