Published On : Mon, May 5th, 2014

उमरखेड़ : वसंत शक्कर कारखाने के कर्मचारियों को मिलेगा दो माह का वेतन

Advertisement


उमरखेड़

वसंत सहकारी शक्कर कारखाने के करीब 5 सौ कर्मचारी 8 माह से वेतन और बकाया की मांग को लेकर 24 अप्रैल से कारखाने के गेट के सामने धरना दे रहे हैं. दूसरी ओर कारखाने के संचालक मंडल ने मामले पर चर्चा के लिए एक 9 सदस्यीय स्वतंत्र कमेटी का गठन किया है. इस बीच कमेटी ने तय किया है कि कर्मचारियों को सितंबर, अक्तूबर 2013 के वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाएगा.

समिति के अध्यक्ष राजीव मातेवार ने कहा कि सूचना देने के बावजूद यूनियन का कोई प्रतिनिधि सभा में हाजिर नहीं हुआ. मातेवार ने आरोप लगाया कि यूनियन जानबूझकर संचालक मण्डल के साथ असहयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि समिति की सभा में तय किया गया कि कर्मचारियों का सितंबर और अक्तूबर 2013 का वेतन, उसका पीएफ, व्यवसाय कर तथा पिछला बकाया मिलाकर 70.46 लाख रुपए के वितरण का प्रस्ताव बनाकर यवतमाल ज़िला मध्य. सहकारी बैंक को भेजा जाएगा. बैंक से राशि मिलते ही कर्मचारियों का वेतन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूनियन को इसकी लिखित सूचना दे दी गई है.