Advertisement
चंद्रपुर

गांव-गांव में साफ-सफाई का प्रयास करने वाली जिला परिषद के विभिन्न विभागों में ही कचरे के ढीग लगे हुए हैं, मगर कोई ध्यान देनेवाला नहीं है. कर्मचारी गंदगी भरे वातावरण में काम कर रहे हैं. जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष सलिल ने अब दफ्तर क़ी साफ-सफाई का जिम्मा भी संभाल लिया है. श्री सलिल ने हाल में हर कक्ष का मुआयना किया है. इसके बाद सफाई पर कुछ ध्यान दिया जाने लगा है.
जिले के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानेवाली ज़िला परिषद में हर कमरे में कचरे क़े ढेर लगे हैं. कर्मचारी कचरे के बीच में बैठ्कर ही काम करते हैं. विभाग प्रमुख बस अपना कैबिन साफ करवाने पर ही ध्यान देते हैं. गांव-गांव में सफाई का संदेश देनेवाली जिला परिषद में ही सफाई क़े बुरे हाल हैं.
Advertisement