Published On : Fri, May 2nd, 2014

अमरावती : एक ही रात में आठ चोरियां

Advertisement

अमरावती

एक ही रात में राजापेठ तथा गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की आठ-आठ घटनाओं एक ओर जहां दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस के हाथ-पांव फूल रहे हैं, वहीं लगातार अपराधिक घटनाएं होने से लोगों में अब पुलिस को लेकर नाराजी देखी जा रही है. पुलिस दल ने यद्यपि श्‍वान पथक, अंगुली विशेषज्ञों के साथकाफी हाथ-पैर पटके लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के स्वस्तिक नगर निवासी वसंत पांडे पिछले आठ दिन से पुणे गए थे. चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया. लोहे की आलमारी से 28 ग्राम सोने तथा चांदी के आभूषण मिलाकर एक लाख रुपए का माल समेट लिया. गुरुवार को सुबह पुणे से घर लौटने पर चोरी का पता चला. घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को दी. लेकिन जानकारी देने के दो घंटे तक कोई भी अधिकारी अथवा पुलिस जवान नहीं पहुंचा.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसी तरह की दो घटनाएं गाडगे नगर थाना क्षेत्र के प्रेरणा कॉलोनी में हुई. यहां आदित्या अपार्टमेंट निवासी पंकज शेंडे की अनुपस्थिति में बंद घर को निशाना बनाते हुएचोरों ने आलमारी से कैमरा, चांदी के बर्तन, सात ग्राम सोने की अंगूठी तथा नगद 12 हजार रुपएमिलाकर 23 हजार का माल साफ कर दिया. इसी अपार्टमेंट में रहने वाली मंदा नांदुरकर के घर चोरी का प्रयास किया. इसी तरह की पांच घटनाएं कॉलोनी में हुई. एक ही रात चोरी की आठ घटनाओं ने शहरवासियों की नींद हराम कर दी. अप्पू कॉलोनी के निवासी प्रभाकर सोनडवले के घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरों ने साढ़े तीन ग्राम की सोने की अंगूठी, चांदी का छल्ला, चांदी के आभूषण, चार घड़ियां तथा 5 हजार रुपए नगद चुराए. यहीं के निवासी गोविंदराव केंदले पिछले दिनों से वे सोलापुर परिवार सहित गएथे. खिड़की की ग्रिल तोड़ कर चोरों ने माल पर हाथ साफ किया.

सेवानिवृत्त प्राचार्य विजय लुंगे के घर के कीचन की खिड़की तोड़ कर घर में घुसे चोरों को यहां कुछ नहीं मिला. इसके बाद उनके पड़ोसी गजानन पाटिल तथा अरुणगाड़घे के घर को भी चोरों ने निशाना बनाने का प्रयास किया. एक ही रात में आठ सेंधमारी का पता गुरुवार की सुबह चला. जानकारी मिलते ही राजापेठ तथा गाडगे नगर पुलिस में हलचल मच गई. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस घटनास्थल दौड़ी. श्‍वान पथक तथा फिंगर विशेषज्ञों को बुलाया गया. चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पता चला कि घटना को अंजाम देते समय विजय लुंगे के घर चोरों ने जम कर शराब पी. उनके घर के परिसर से देशी शराब की बोतल भी पुलिस ने जब्त की.

Representational pic

Representational pic

Advertisement
Advertisement