घाटंजी.
घाटंजी तालुका के दत्तापुर स्थित सत्यसाई बहुद्देश्यीय ग्रामीण विकास संस्था की पहल पर ग्राम पंचायत मोवाडा और महात्मा गांधी टंटामुक्त समिति मोवाडा के संयुक्त तत्वावधान में मोवाडा में सुप्रसिद्ध कीर्तनकार व सप्तखंजरीवादक सत्यपाल महाराज के कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कीर्तन शनिवार 19 अप्रैल को शाम 7 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय के प्रांगण में होगा.
इस कार्यक्रम में शराबबंदी के लिए विशेष प्रयास करने वाली महिलाओं और बचत समूहों का संस्था की ओर से सत्कार भी किया जाएगा. सत्यपाल महाराज कीर्तन के माध्यम से व्यसनमुक्ति, सामाजिक जागृति और ताजा घटनाक्रम पर प्रकाश डालेंगे. इस क्षेत्र के नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील जिला परिषद के गुट नेता और सत्यसाई बहुद्देश्यीय ग्रामीण विकास संस्था के सचिव देवानंद पवार ने की है. पहले इस कार्यक्रम का आयोजन 18 अप्रैल को किया गया था, मगर किन्ही कारणों से उसे स्थगित कर कार्यक्रम 19 अप्रैल को कर दिया गया.