Published On : Fri, Apr 18th, 2014

गडचिरोली: जिले के 35 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को किया जाएगा सन्मानित

Advertisement

 

5 एसडीपीओ का समावेश 

policeगडचिरोली.

नक्सलग्रस्त गडचिरोली जिले में जनसेवा तथा बाहदुरी के साथ नक्सलियों का सामना कर अपना कर्तव्य निभानेवाले 35 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को पुलिस महासंचालक का सन्मानचिन्ह देकर सन्मानित किया जानेवाला है। इसमें 5 उपविभागीय पुलिस अधिकारीयों का भी समावेश है।

हाल ही में इन पुलिस अधिकारी व कर्मियों के नामों की घोषणा हुई है। इन नामों में अहेरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुहास बावचे, जिमलगट्टा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत काले, धानोरा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापू बांगर, भमरागढ़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी विशाल ठाकुर, एटापल्ली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक मासाल, सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन पाटिल, सुधाकर बावकर, विठ्ठल पवार, कृष्णा घरडे, कौशलधर दुबे, पुलिस उपनिरीक्षक समाधान वाघ, गणेश कऱ्हाड, अतुल तवाडे, अतुल अव्हाड़, सजित कांबले, रविंद्र पारखे, पुलिस हवालदार प्रभुदास दुगा, शंकर बावनथडे, मनोजकुमार भोयर, संजय संतोषवार, रमेश मडावी, बलीराम जांगी, पुलिस नाईक, सुधाकर वेदाली, विनायक अतकर, काशीनाथ मज्जी, मंगेश धांमदे, किशोरी उसेंडी, आनंदराव खोब्रागड़े, गिरिधर आत्राम, राजू सिडाम, अशोक घाटघुमर, शमनदास उईके, रामा कुड्यामी, बापूराव भोसले, पुलिस सिपाई ओमप्रकाश जमनिक का समावेश है। चयनित सभी पुलिस अधिकारीयों व कर्मियों का जिला पुलिस अधिक्षक मो. सुवेझ हक़ ने अभिनंदन किया है।