Published On : Thu, Nov 21st, 2019

गोंदिया: नक्सलियों के मंसूबे नाकाम

सर्च ऑपरेशन में 2 भरमार राइफल बरामद

गोंदिया. नक्सलियों की एक बड़ी हिंसक योजना को गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन ने 20 नवंबर को तत्परता दिखाते हुए नाकाम कर दिया तथा पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला करने के उद्देश्य से घने जंगल के बीच गुप्त ठिकाने पर छिपाकर नक्सलियों द्वारा रखे गए हथियार का जखीरा पुलिस ने समय रहते हैं बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Gold Rate
10 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above


नक्सल प्रभावित गोंदिया जिले के अतिसंवेदनशील केशोरी थाना अंतर्गत आने वाले नक्सल क्षेत्र ग्राम तिरखुड़ी से ग्राम ब्राह्मणी के बीच जंगल परिसर में माओवादियों द्वारा घातक अग्ने अस्त्र छिपाकर रखे गए इस बात की गुप्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे , अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी , उपविभागीय पोलीस अधिकारी आमगांव जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में नक्सल विरोधी अभियान पथक नवेगांवबांध के पुलिस निरीक्षक बंसू कोड़ापे , सी-60 नवेगांव बांध के तुमड़ाम पथक के पुलिस उपनिरीक्षक नरेश उरकुड़े व तलखांबे पथक ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया इसी दौरान बुधवार शाम 5:30 बजे नक्सलियों द्वारा हमले के उद्देश्य से जंगल के भीतर छिपाकर रखी गई 2 भरमार राइफल बरामद की गई

स्पॉट जप्ती पंचनामा पश्चात अब इस प्रकरण के संदर्भ मे केशोरी पुलिस ने इस इलाके में सक्रिय नक्सली दलम के कमांडर और उसके साथियों के खिलाफ़ अप. क्रमांक 120 /19 के भादवि. 16 , 20 बेकायदा हलचल प्रतिबंधक अधिनियम , सहकलम 3, 25 भारतीय हथियार कायदा का जुर्म दर्ज किया है , मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement