Published On : Thu, Nov 7th, 2019

सिकंदराबाद – रक्सोल के दरम्यान नागपुर होकर साप्ताहिक 10 विशेष ट्रेन की सेवाएँ

नागपुर– यात्रियों की सुविधा एवं प्रतीक्षा सूची को ध्यान मे रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 07091-07092 सिकंदराबाद – रक्सोल के दरम्यान नागपुर होकर साप्ताहिक 10 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

07091 सिकंदराबाद – रक्सोल, 07092 रक्सोल – सिकंदराबाद इनके नाम है. इसके ठहराव के स्टेशन काजीपेट, रामागुण्‍डम, मंचेरियाल, बल्‍लारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, बैतुल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, अलाहाबाद चेवकी, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्‍तीयारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा, सितामढी एवं बैरगनिया होंगे. इसमें कुल 19 कोच होंगे. जिसमे 1 द्वितीय वातानुकूलित, 4 तृतीय वातानुकूलित, 10 शयनयान, 2 साधारण द्वितीय एवं 2 एस.एल.आर की सुविधा होगी.

Gold Rate
12 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,28,300/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement