Published On : Sat, Nov 2nd, 2019

एनवीसीसी का ‘दीपावली स्नेह मिलन ‘ शनिवार 2 नवंबर शाम को आयोजन

नागपुर: विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व् शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स का ‘ दीपावली स्नेह मिलन’ शनिवार 2 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे सिविल लाइन स्थित चेम्बर के प्रांगण में संपन्न होने जा रहा है.

इस अवसर पर चेम्बर द्वारा व्यापार जगत में अतुलनीय योगदान एवं उत्कृष्ट समाज सेवाएं प्रदान करने हेतु विदर्भ के सन्मानिय व्यापारी वीरेंद्र ठक्कर (संचालक लोजिस्टिक्स पार्क इंडिया प्रा.लि) को विदर्भ रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही सन्मानीय शिवकिसन अग्रवाल ( संस्थापक हल्दीराम फ़ूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड) एवं सन्मानिय जीवराजभाई पटेल (सभापति – माँ उमिया ओघोगिक सहकारी वसाहत लि ) एवं सन्मानिय नरेन्द्रजी मगनमल कोठारी (संचालक करण कोठारी ज्वेलर्स प्रा.लि) को ” जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कारों की श्रेणी में ‘ महिला उद्योजिका पुरस्कार ‘ के अंतर्गत सुजाता अग्रवाल ( संचालक -कला सागर कान्हा ) को सम्मानित किया जाएगा.

Gold Rate
11 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,200/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

चेम्बर के आधार स्तंभ सभी पूर्व अध्यक्षों का भी इस अवसर पर सम्मान किया जाएगा. चेम्बर के अध्यक्ष आश्विन मेहाड़िया व् सचिव रामअवतार तोतला ने संयुक्त रूप से चेम्बर के सभी सदस्यों, चेम्बर से सलंग्न व्यापार संघटनो के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधि तथा आमंत्रित सभी महानुभावो से 2 नवंबर को इस दीपावली स्नेह सम्मेलन में मौजूद रहने की गुजारिश की है.

Advertisement
Advertisement