Published On : Thu, Oct 17th, 2019

मुख्यमंत्री के लिए निकली बाइक रैली, भेंडे ले ऑउट, पन्नासे ले ऑउट भाजपा के जयघोष से गूंजा

Advertisement

नागपुर– गुरुवार 17 अक्टूबर को भेंडे ले ऑउट, पन्नासे ले आउट से दक्षिण पश्चिम के उमेदवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रचारार्थ भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ो की तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में भाजपा के झंडे लेकर परिसर में घूमे. यह बाइक रैली नगरसेविका मीनाक्षी तेलगोटे, नगरसेवक प्रकाश भोयर, नगरसेविका पल्लवी शामकुले और नगरसेवक लहुकुमार बेह्ते के नेतृत्व में निकाली गई.

इस दौरान बाइक रैली पाटिल ले आउट, अमर आशा ले आउट, मनीष ले आउट, बद्रीनाथ सहकार नगर, गजानन धाम, शिवशक्ति ले ऑउट, न्यू सोनेगांव, सोनेगांव बस्ती, समर्थ नगरी, एचबी स्टेट, और मेघदूत विला परिसर में घूमी. इस दौरान परिसर के नागरिकों द्वारा रैली में शामिल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ का जगह जगह पर फूलो से स्वागत किया गया. रैली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के जयघोष से परिसर गूंज उठा. इस समय कार्यकर्ताओ में गजब का उत्साह था.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस बाइक रैली का आयोजन सुरेंद्र पांडे, नीलेश राऊत, ईश्वर डेहरे, संजय देशमुख,चंदू मौर्य, श्वेताभ मिश्रा, मनीष छबलानी, मंगेश ज्योति, मायाताई हाडे, स्नेहल गोतमारे, वर्षा गोडबोले, मुकुंद महाजन, हर्षद तिजारे, संजय जोशी,पारस ताम्बोली, सदानंद सादु, ज्योत्सना कुरेकर, मोहन दियेवार, प्रशांत गिरी, वर्षा गोडबोले, कविता कुंभलकर, हेमा शेंडे, अर्चना शर्मा, उदय माहुरे, देवा डेहणकर, रमा महेश, पंकज रोहणकर, संजय डोईझड़, राजेंद्र राय, विजय सोनकर, चन्द्रहास्य अनवाने, प्रलय चौधरी, नीलेश गायकवाड़, वेदांत जोशी ने किया. इस दौरान सैकड़ो की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक रैली में मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement