Published On : Mon, Oct 7th, 2019

सोमलवाड़ा में संदीप जोशी के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में नागरिकों का मिला भरपूर प्रतिसाद

Advertisement

नागपुर– ‘ मैं भी देवेंद्र ‘ की टीशर्ट पहनकर भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से मनपा के सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फिर से बड़ी जीत दिलवाने के लिए जोरों शोरो से प्रचार शुरू है. सोमवार 7 अक्टूबर को भाजपा पदाधिकारियो की ओर से कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सोमलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान सावित्री विहार से इसकी शुरुवात की गई.

राहुल नगर, कांजी हाउस चौक, कॉस्मो पॉलिटियन, झंडा चौक, आखड़ा चौक, बौद्ध विहार परिसर से पदयात्रा निकाली गई. जहांपर परिसर के नागरिको की ओर से पदयात्रा को भरपूर प्रतिसाद दिया गया. इस दौरान हाथो में मुख्यमंत्री के फोटो के कट लेकर, भाजपा के झंडे लेकर कार्यकर्ता पुरे जोश के साथ इस पदयात्रा में शामिल हुए थे. कई जगहों पर परिसर में रहनेवाली महिलाओ की ओर से संदीप जोशी की आरती भी उतारी गई.

Gold Rate
2 May 2025
Gold 24 KT 93,700/-
Gold 22 KT 87,100/-
Silver/Kg 95,400/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मुख्यमंत्री शहर में नहीं होने की वजह से अन्य जगहों पर प्रचार में उनके व्यस्त होने के कारण उनके प्रचार की जिम्मेदारी संदीप जोशी निभा रहे है. इस विधानसभा क्षेत्र के नेताओ ने, कार्यकर्ताओ ने यह प्रण किया है की इस बार देवेंद्र फडणवीस को बड़े अंतर से जीत दिलवानी है. जिसके लिए सभी दिन रात मेहनत कर रहे है.

इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से संदीप जोशी के साथ अनिल सावरकर, चंदूभाई साठवणे, ( ओबीसी महामंत्री ) राजेंद्र मुडंले (प्रभाग अध्यक्ष ), राजेश पाटिल ( झोपड़पट्टी आघाडी प्रभाग 16 अध्यक्ष ) समेत बड़ी तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता और नागरिक शामिल थे.

Advertisement
Advertisement