Published On : Sun, Sep 29th, 2019

ताजाबाद शरीफ में आॅल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन

Advertisement

नागपुर: हजरत बाबा ताजुद्दीन र.अ के 97 वें सालाना उर्स के अवसर पर ताजाबाद शरीफ दरगाह, उमरेड रोड में छोटा कुल शरीफ, बड़ा कुल शरीफ की फातेहा व आॅल इंडिया नातिया मुशायरे का भव्य आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के न्यायालयीन प्रशासक गुणवंत कुबड़े, ट्रस्ट के मानद सदस्य अश्विन बेथारिया, कार्यकारी सदस्य अमानउल्ला खान, केयर टेकर शहजादा खान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. बड़ी संख्या में मुशायरे में ताजाबाद शरीफ आए जायरिनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आॅल इंडिया नातिया मुशायरे में देश भर के प्रसिद्ध शायरों ने शिरकत कर बाबा ताज की शान में अपनी शायरियां व भक्ति से पूर्ण नज्में पेश कीं। सभी आए हुए शायरों का स्वागत हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से किया गया।

मुशायरे में मुकामी शायर अमजद रजा, अब्दुल रहमान रिजवी, मौलाना कारी फिरोज साहब, खालिद अंसारी, कारी रईस अहमद-चंद्रपुरी, गयासुद्दीन अंसारी, अब्दुल वाहिद अंसारी- मालेगांव, शायर मौलाना हसन रजा साहब, शायर जिया यजदानी, सदाकत हुसैन, शबनम -जबलपुरी, खुर्शीद साहब फारूखी- बुरहानपुर, नवाब एहसान ने शामिल होकर अपनी शायरी व गजल प्रस्तुत की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement