Published On : Sat, Sep 21st, 2019

श्रीमद् भागवत की मंगल कलश यात्रा आज

Advertisement

श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत भवन में आरंभ होगी भागवत कथा

नागपुर: श्री नागपुर गोरक्षण अनुसंधान केंद्र की ओर से श्राद्धपक्ष के अवसर पर भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन रविवार 22 सितंबर से 29 सितंबर तक किया गया है. यह आयोजन श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत भवन, हिवरी नगर में हो रहा है. श्रीमद् भागवत कथा का सरस, सुंदर रसपान नापासर, बीकानेर-राजस्थान के मरूधर भागवत भास्कर पं. श्री मोहनलाल जी व्यास कराएंगे.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कथा का समय दोपहर 2.30 से 6 रखा गया है. कथा के मुख्य यजमान डा. गंगा देवी व डा. कैलाश तापड़िया परिवार हैं. कथा आरंभ से पूर्व रविवार को सुबह 9.30 बजे मंगल कलश यात्रा से निकाली जाएगी. कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमाननगर से श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी भवन पहुंचेगी. पश्चात भागवत कथा, महात्म्य भीष्म स्तुति होगी.

कथा के रविवार के दैनिक यजमान दामोदरलाल पूनमचंद मालू परिवार हैं. इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील अध्यक्ष राधेश्याम सारडा, संयोजक श्रवणकुमार मालू, सहसंयोजक राजेश बजाज, सुधाकर पसारी, जुगल जोशी, कोषाध्यक्ष ब्रिजगोपाल दरक, प्रकल्प सहयोगी गोविंद पसारी, वासुदेव मालू,रामअवतार तोतला सहित अन्य प्रयासरत हैं.

Advertisement
Advertisement