Published On : Tue, Jul 9th, 2019

वेकोलि के सौजन्य से 25 दिव्यांगों के चेहरे पर लौटी खुशी

Advertisement

वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड एवं आधार अपंग सामाजिक बहुद्देशीय विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज 09जुलाई 2019 को निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार एवं क्लिक टू क्लाउड के श्री अशोक मिश्रा के हाथों दिव्यांगों को हाइटेक स्टिलटेक्चर प्रोस्थेसिस कृत्रिम पैर का वितरण किया गया। मुख्यालय स्थित कोल क्लब में हुए इस कार्यक्रम में 25 दिव्यांग लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर आधार अपंग सामाजिक बहुद्देशीय विकास संस्था के अध्यक्ष श्री सुमित गुलाबराव ताटे तथा श्रीमती संध्या सिन्हा, विभागाध्यक्ष कल्याण/ सीएसआर,वेकोलि प्रमुखता से उपस्थित थीं।

अपने पैरों पर खड़े होते देख दिव्यांगों के बुझे चेहरे खुशी से खिल गए। कृत्रिम पैर लगा कर तुरंत बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे श्री वाजिदअली ने बताया कि उनके जीवन में आ रही दिक्कतें दूर होगी। अब रोजी रोटी कमा सकेंगे और अपने दम पर सपने पूरे कर सकेंगे।

कार्यक्रम का संचालन श्री समीर बारला,वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) ने किया। संयोजन में सर्वश्री श्रीराम चतुर्वेदला,संजय कोटा एवं श्रीमती आर रेश्मी तथा टीम ने सहयोग किया।