Published On : Wed, Jul 3rd, 2019

रिमझिम सावन मेला 20 व 21 को

नागपुर: माधवी सखी मंच की ओर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रिमझिम सावन मेले का आयोजन 20 व 21 जुलाई को किया गया है. यह मेला श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में लगाया जा रहा है.

प्रचार मंत्री अंजू अग्रवाल ने बताया कि मेले में महिलाओं के लिए सावन झूले, हरियाली तीज निमित्त विभिन्न सिंजारे, मेहंदी, विभिन्न गेम्स, बच्चों के लिए मनोरंजक खेल, खाने-पीने के लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई है. सुनीता भाउका ने बताया कि मेले की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. अधिक जानकारी के लिए संयोजिका तृप्ति झुनझुनवाला व सुनीता भाउका से 9923541557 पर संपर्क कर सकते हैं.

Gold Rate
12 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,28,300/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement