Published On : Wed, Jul 3rd, 2019

पुराना भारत टॉकीज पर अवैध जलसंग्रह से आसपास के नागरिक त्रस्त

Advertisement

मनपा प्रशासन,नगर रचना विभाग,मंगलवारी जोन कर रही नज़रअंदाज

नागपुर: जनप्रतिनिधि कंपनी को साझेदार बनाकर उसकी आड़ में बना अधिकृत मंजूरी के निर्माण कार्य किया जा रहा था.इस क्रम में पहले मुख्य ट्रंक लाइन फोड़ी गई फिर पिछले दिनों आई तेज वर्ष से जमा पानी आसपास के नागरिकों के लिए धोकादायक बन गया और नाना प्रकार की बीमारियों को आमंत्रित कर रहा.इस ओर मंगळवारी ज़ोन,नगर रचना विभाग और मनपा प्रशासन सिरे से नज़रअंदाज कर बिल्डर को बचाने की कोशिश कर रहा.इसके खिलाफ जब एक नगरसेविका ने पिछले आमसभा में नोटिस के तहत सवाल पूछा तो तय रणनीति के तहत नोटिस का पुकारा नहीं किया गया,अर्थात उक्त बिल्डर के ग़ैरकृतों को सत्तापक्ष का पूर्ण समर्थन हासिल हैं.

Gold Rate
10 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,300 /-
Silver/Kg ₹ 1,52,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उक्त मामले को लेकर परेशान गिरीश हाइट्स अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि उनके अपार्टमेंट से सटा पुराने भारत टॉकीज में बिना अनुमति के दो मंजिला पार्किंग के निर्माणकार्य के लिए १५ फुट गड्ढा खोदा गया.इसी दौरान ८० फुट की मुख्य ड्रेन लाइन फोड़ दी गई.इसके फूटने से ड्रेन से गुजरने वाली सम्पूर्ण गंदगी इसी गड्ढे में जमा होती जा रही और आसपास के इलाके में दुर्गन्ध फैलाकर रहने वालों का जीना दूभर कर दिया।

उक्त समस्या को लेकर गिरीष व्हाइट्स अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन द्वारा मंगलवारी ज़ोन के विभागीय अधिकारी, मनपा आरोग्य विभाग, महापौर, निगम आयुक्त , अपर आयुक्त आदि को समस्या से मुक्ति दिलवाने की मांग की लेकिन किन्ही के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।
एसोसिएशन का सीधा आरोप हैं कि उक्त बिल्डर के ग़ैरकृत को मनपा प्रशासन संरक्षण दे रही और समय काट रही,जब तक उस बिल्डर का नक्शा मंजूर नहीं हो जाता।समय रहते मनपा प्रशासन नहीं जगा तो उक्त एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं.

उल्लेखनीय यह हैं कि इस प्रभाग के नगरसेवक की निष्क्रियता कई सवाल खड़े कर रही.इसी प्रभाग की एक नगरसेविका ममता सहारे ने पिछली आमसभा में नोटिस देकर उक्त अव्यवस्था पर सवाल खड़े किये तो उसकी नोटिस का पुकारा ही नहीं किया गया,नतीजा सहारे नाराज होकर सभा त्याग कर दी थी.

Advertisement
Advertisement