Published On : Tue, Jun 25th, 2019

श्री लोहाणा सेवा मंडल का योग शिविर संपन्न

Advertisement

नागपुर: श्री लोहाणा सेवा मंडल व ईशा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मंे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री लोहाणा सेवा मंडल के हिवरीनगर स्थित समाज भवन मंे योग शिविर आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से किरीटभाई मशरू उपस्थित थे.

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जो कि एक योगी और दिव्यदर्शी हैं उनके मार्गदर्शन अनुसार उपस्थित ज्ञातिजनांे को सरल एवं शक्तिशाली योग करने में मार्गदर्शन किया. उन्होंने स्वास्थ्य, सफलता, संपूर्ण सुखकारी, शांति, आनंद, आंतरिक शोध व प्रेम के भिन्न भिन्न योग सिखाए. ईशा फाउंडेशन की ओर से जय वसाणी ने ईशा फाउंडेशन, कोयंबतूर सेंटर की जानकारी दी व इनके सहयोगियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया.

Gold Rate
04 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,300 /-
Gold 22 KT ₹ 93,300/-
Silver/Kg ₹ 1,12,100/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

योग शिविर में मंडल के पूर्व प्रमुखों, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला समिति की संयोजिका श्रीमती हेमाबेन राजा के नेतृत्व में समस्त महिला मंडल व बड़ी संख्या मंे समाजबंधु व बहनों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया व सफलतार्थ सहयोग किया. आभार प्रदर्शन मंडल के कार्यकर्ता सागर पलन ने किया. संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी कार्यक्रम संयोजक जयेश वसाणी ने दी.

Advertisement
Advertisement