Published On : Tue, Jan 1st, 2019

डॉ. राजेश नाईक ने नुतनवर्ष पर कियाँ “82” वाँ रक्तदान

Advertisement

“मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है “, इस पंक्ती को ध्यान में रखकर पार्श्वनाथ (जैन) ईनकीं जयंती, श्री गोंदवलेकर महाराज ईनकीं पुण्यतिथी तथा नुतनवर्ष – 2019 क़े आगमन क़े अवसर पर नागपुर महानगर पालिका की सदस्या पार्षद वंदनाताई भगत, वरिष्ठ समाजसेविका सौ. सुनिताताई ठाकरे, स्वराज पब्लिक स्कूल, वाठोडा, नागपुर, क़े संचालक एवं युवानेता श्री सचिनजी कालबांडे,

श्री मयुरेश जीवनविकास परिवार संस्था कीं सचिव एवं वरीष्ठ समाजसेविका सौ. मयुरीताई नाईक, इंदिरा गांधी शासकीय अस्पताल क़े रक्तपेढी किं रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. सौ. मिनाक्षीताई गोहने, डॉ. रविंद्रजी पांडे, प्रयोगशाला तंत्रज्ञ दीप्तीताई बेले, श्री अनिलजी गोमासे, मास्टर मयुरेश नाईक, समाजसेविका सौ. वर्षाताई बालपांडे तथा अन्य मान्यवरों किं प्रमुख उपस्थिती में भारत सरकार के स्वास्थ तथा परिवार कल्याण मंत्रालय के विशेषज्ञ समूह समिती के सदस्य, महाराष्ट्र राज्य रक्त संक्रमण परिषद के सदस्य, डागा स्मृती शासकीय महीला अस्पताल, नागपूर किं नियामक समिती के सदस्य, आखिल भारतिय मराठी नाट्य परिषद, नागपूर शाखा के कार्यकारीणी सदस्य तथा श्री मयुरेश जिवनविकास परिवार संस्था के अध्यक्ष प्रा. डॉ. राजेश नाईक ईन्होंने इंदिरा गांधी शासकीय अस्पताल एवं महाविद्यालय, नागपुर, किं रक्तपेढी में जाकर “82” वाँ रक्तदान कियाँ।

Gold Rate
10 july 2025
Gold 24 KT 97,000 /-
Gold 22 KT 90,200 /-
Silver/Kg 1,07,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर श्री मयुरेश जिवनविकास परिवार संस्था कि ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कियाँ गयाँँ। इस कार्यक्रम में मान्यवराें के करकमलों द्वारा रक्तदाता कार्ड, रक्तदान का प्रमाणपत्र तथा स्मृतीचिन्ह प्रदान करके प्रा. डॉ. राजेश नाईक को उपकृत कियाँ गयाँँ।

Advertisement
Advertisement