नागपुर: अजनी स्थित क़ेंद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा का छात्र तथा कर्तव्य स्केटींग असोसिएशन, नागपुर का स्केटर मास्टर मयुरेश राजेशजी नाईक को भारत सरकार क़े युवा कल्याण तथा खेल मंत्रालय द्वारा संलग्नित रूरल गेम महाराष्ट्र स्टेट चाम्पियनशिप – 2018 क़े लिए महाराष्ट्र रूरल गेम असोसिएशन द्वारा आयोजित पुणे में संपन्न हुएँ राज्यस्तरीय 400 मिटर स्केटींग प्रतियोगिता में स्वर्ण (Gold) पदक तथा 200 मिटर स्केटींग प्रतियोगिता में रौप्य (Silver) पदक. मयुरेश नाईक शहर क़े सुविख्यात समाजसेवी प्रा. डॉ. राजेश नाईक क़े सुपुत्र हैं।
Published On :
Tue, Nov 27th, 2018
By Nagpur Today
मयुरेश नाईक को राज्यस्तरीय स्केटींग प्रतियोगिता में सुवर्ण पदक
Advertisement