Advertisement
नागपुर : एसजीएफआई थ्रोबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सेंट उर्सुला हाईस्कूल के मैदान में किया गया था. जिसमे दीनानाथ हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज की अंडर 19 के लड़कों कि टीम ने लोकेश ताजणे की कप्तानी में यह मैच जीता. यह मैच प्रतापनगर स्थित स्कूल ऑफ़ स्कॉलर्स के खिलाफ था.
यह जीत 15-20 के स्कोर से थी. इससे पहले सेमीफइनल में बीकेवीवी को 15-06 से हराया.
इस जीत के लिए स्कुल के प्रिंसिपल अलोक कुमार सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेटर तृप्ति घोष ने टीम को और टीम के कोच डॉ. रमेश मंडल को जीत की बधाई दी है.