Representational Pic
नागपुर: गिट्टीखदान थाना क्षेत्र में टीवी टावर परिसर में रविवार की शाम 2 युवकों ने पूर्व पार्षद के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. जख्मी आईबीएम रोड निवासी आलोक चंदू वड़े (25) बताया गया. आलोक पूर्व पार्षद शशिकला वड़े का बेटा है.
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 5.30 बजे के दौरान आलोक का बस्ती में रहने वाले राजा और सतीश नामक युवक से विवाद हुआ था. उस समय तो बीचबचाव करने से मामला शांत हो गया. शाम 7.30 बजे के दौरान दोनों युवक आलोक के घर पर गए. उसे बातचीत करने के लिए बुलाया. अपने साथ टीवी टावर परिसर में ले गए. वहां दोबारा आलोक और दोनों युवकों की मारपीट शुरू हो गई. आलोक जमीन पर गिर गया. इसी दौरान दोनों ने युवकों ने उसके सिर पर पत्थर से 3 से 4 वार किए. वह वहीं बेहोश होकर गिर गया.
दोनों युवक फरार हो गए. उसे उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया. बाद में निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. खबर मिलते ही थानेदार विनोद चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. आलोक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है. शशिकला के बेटे पर हमला होने की खबर से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे. शशिकला पहले भाजपा से पार्षद थीं. 2012 के चुनाव में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.