Advertisement
Nagpur/Navi Mumbai: नवी मुम्बई के तलोजा में एक कार नदी में जा गिरी. बारिश की वजह से नदी उफानों पर थी, लेकिन जिंदगी और मौत की इस जंग में जिंदगी जीत गई. इस कार(MH02-CB-1149) में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे.
यह कार बेकाबू होकर नदी में जा गिरी. नदी में गिरने के बाद कुछ देर बाद वह एक पत्थर से भी टकराई. इसके बाद जैसे तैसे कार में सवार लोग मुश्किल से बाहर निकल पाए. इन लोगों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला.
हादसे में अशरफ खलील शेख (37), हमीदा असरफ शेख (33), बेटी सुहाना अशरफ शेख (7) और भांजी नमिरा रहमतउल्ला शेख (17) बताए जा रहे हैं.
By Narendra Puri
Advertisement