Advertisement
पालघरः महाराष्ट्र के पालघर में चिंचोटी नदी के पास एक 17 साल के लड़के का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पास के लोगों ने शव के बारे में पुलिस को जानकारी दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वहां से उठाया। ये घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद बी इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।