Advertisement
File Pic
नागपुर: मुंबई के उड़ान भरकर हैदराबाद के लिए निकले विमान को ख़राब मौसम के चलते नागपुर में उतारा गया। गुरुवार दोपहर 3:30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल विमानतल से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानतल के लिए उड़ान भरी लेकिन लैंडिग के समय हैदराबाद में मौसम साफ़ नहीं होने के चलते इंडिगो एयरलाइन्स का विमान क्रमांक 6ई 264 को नागपुर में उतारना पड़ा।
कुछ देर बाद हैदराबाद में मौसम साफ़ होने के बाद विमान ने नागपुर से उड़ान भरी। विमान में कुल 172 यात्री सवार थे। दूसरी तरफ़ मिहान स्थित एमआरओ में मेंटेनेंस के लिए एयर इंडिया का विमान नागपुर पहुँचा।
Advertisement