Advertisement
नागपूर: डीबी शेंकर इण्डिया को हाली मे एक कार्यक्रम में “थ्री पीएल सोल्यूशन्स प्रोवाइडर ऑफ द ईयर” का पुरस्कार दिया गया है। अवॉर्ड्स के आठवें संस्करण का आयोजन इण्डियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा किया गया।
इस मौके पर मिस लीना नंदन, अपर सचिव- लॉजिस्टिक्स, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार मुख्य अतिथि थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजीव सिंह, महानिदेशक, आईसीसी एवं निखिल कुश, डायरेक्टर लॉजिस्टिक्स, एपीएसी, ड्यूपॉन्ट एवं समिट को-चेयर, आईसीसी द्वारा की गई।
सीएफओ एवं अंतरिम सीईओ डॉ मयूर गांधीने कहा, पुरस्कार से सम्मानित किया जाना देश के उपभोक्ताओं के लिए हमारी प्रतिबद्धता को स्पश्ट करता है। यही कारण है कि आज हम अपने 44 कार्यालयों के माध्यम से देश भर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।’’