Published On : Wed, Apr 25th, 2018

यूजीसी ने जारी की 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची, नागपुर की राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी का नाम भी है शामिल

UGC
नागपुर: देशभर में बारहवीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब कुछ ही दिनों में रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट आने के बाद देखने में आया है कि सैकड़ो विद्यार्थियों की फर्जी यूनिवर्सिटीयों द्वारा धोकधड़ी की जाती है. जिसके कारण विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने 24 फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची जारी की है. फिलहाल देशभर में स्वयंसंचालित और मान्यता के बिना 24 विश्वविद्यालय यूजीसी के नियमों के तहत शुरू है. इन विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है. इन विश्वविद्यालयों को कोई भी पदवी देने का अधिकार नहीं है.

ऐसा नोटिफिकेशन यूजीसी ने जारी कर विद्यार्थियों को आगाह किया है. इन 24 फर्जी विश्वविद्यालयों में नागपुर की राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी भी शामिल है. इनमें अन्य फर्जी विश्वविद्यालयों में दिल्ली के 8 हैं. इनमें कमर्शियल युनिव्हर्सिटी, युनायटेड नेशन्स युनिव्हर्सिटी, व्होकेशनल युनिव्हर्सिटी, एडीआर-सेंट्रिक जूरिडिकल युनिव्हर्सिटी, इंडियन इंस्टिट्यूशन ऑफ सायन्स एंड इंजिनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन युनिव्हर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय आणि वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय यह सभी दिल्ली के हैं.

इसके साथ महाराष्ट्र के नागपुर की राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी,मैथिली विद्यापीठ / विश्व विद्यालय, दरभंगा, बिहार, बडगणवीसरकर वर्ल्ड ओपन युनिव्हर्सिटी एज्युकेशन सोसायटी, गोकक, बेळगाव (कर्नाटक), सेंट जॉन्स युनिव्हर्सिटी, किशनट्टम, केरल, इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव्ह मेडिसिन, चौरीजी रोड, कोलकाता, इन्स्टिट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव्ह मेडिसिन अँड रिसर्च, ठाकूरपुकर, कोलकाता, महिला ग्राम विद्यापीठ / विश्वविद्यालया, (महिला विद्यापीठ) प्रयाग, अलाहाबाद (यूपी), गांधी हिंदी विद्यापिठ, प्रयाग, अलाहाबाद (उत्तर प्रदेश), नॅशनल युनिव्हर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमिओपॅथी, कानपूर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस विद्यापीठ (ओपन युनिव्हर्सिटी), अलीगढ, यूपी, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा (यूपी), महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ (यूपी), इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, मकानपूर, नोएडा, फेज -2, (उत्तर प्रदेश), नभभारशिक्षण परिषद, अनुपूपर्ण भवन, राउरकेला, उत्तर ओरिसा कृषी व तंत्रज्ञान विद्यापीठ, उड़ीसा, श्री बोधी एकेडमी ऑफ उच्च शिक्षण, पांडिचेरी शामिल है.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement