Advertisement
नागपुर: जंगल से भटक कर हिरण का शावक शहर में आ पहुंचा जहा इलाके के कुत्ते उसके पीछे पड गये अपनी जान बचाने घबराहट में वो सरपट दौड़ता चला गया और इसी फुर्तीली दौड़ के चलते रास्ते पर चलते वाहन से जबरदस्त टक्कर खा वह गिर पड़ा ।
वहा मौजूद जिम्मेदार लोगों ने उसे सम्भालने और बचाने की भरकस कोशिश की लेकिन टक्कर बेहद जबरदस्त थी और जान बेहद नन्ही ।
आखिर हिरण के इस शावक ने दम तोड़ दिया और इस मौत से कई दिलों पर गहरा सदमा लग गया ।