Published On : Thu, Apr 5th, 2018

आरटीई की तारीख फिर आगे बढ़ी, अब 10 अप्रैल तक करा सकेंगे एडमिशन

Advertisement

नागपुर: आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के तहत विभिन्न परेशानियों के चलते और विद्यार्थियों के एडमिशन नहीं होने के कारण एक बार फिर आरटीई प्रवेश प्रकिया को आगे बढ़ा दिया गया है.

नागपुर में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया जारी है. शिक्षा विभाग ने पहले लकी ड्रॉ के तहत 5357 विद्यार्थियों का चयन किया है. 24 मार्च तक पालकों को स्कूल में जाकर अपने बच्चों के प्रवेश निश्चित कराने को कहा गया था. जिसके बाद 4 अप्रैल तक मियाद बढ़ाई गई थी और अब एक बार फिर 10 अप्रैल तक तिथि बढ़ा दी गई. अब पालक दी गई स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं. बुधवार तक महज 3 हजार 33 विद्यार्थी ही प्रवेश ले सके, इसलिए शिक्षा विभाग ने अब 10 अप्रैल तक प्रवेश की अवधि बढ़ा दी है. शहर में आरटीई एडमिशन को लेकर कई तरह की परेशानियां आ रही थीं.

Gold Rate
24 July 2025
Gold 24 KT 99,500 /-
Gold 22 KT 92,500 /-
Silver/Kg 1,15,500 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जानकारी के अनुसार कई स्कूलों में पैसों की मांग भी की गई थी. भले ही शिक्षा विभाग दावा कर रही हो कि आरटीई प्रक्रिया पर वे ध्यान रख रहे हैं, लेकिन पालकों को होनेवाली परेशानियों और स्कूलों की शिकायतों पर भी शिक्षा विभाग और शिक्षा उपसंचालक खामोश है.

Advertisement
Advertisement