Published On : Thu, Apr 5th, 2018

बंद हुई गुरुनानक स्कूल को शुरू कराने के लिए जनहित याचिका हाईकोर्ट में की दायर

Advertisement

Janardan Moon
नागपुर: पूर्व नगरसेवक जनार्दन मून ने बंद हो चुके बेजनबाग़ के गुरुनानक स्कूल को शुरू करने के लिए हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. नागपुर में स्कूल बंद करने के निर्णय का विद्यार्थियों और पालकों द्वारा जम कर विरोध किया जा रहा था. नागपुर में इसको लेकर रैली भी निकाली गई थी. जिसमें सैकड़ों की तादाद में शिक्षा, विद्यार्थी और पालक मौजूद थे.

दरअसल बीते दिनों हाइकोर्ट ने खुद सिख एजुकेशन सोसाइटी को यह स्कूल बंद करने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने शिक्षा विभाग को स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए पर्यायी व्यवस्था करने को भी कहा था. स्कूल को बंद करने का यह मामला वर्ष 2016 से चला आ रहा है. आर्थिक संकट का हवाला देकर स्कूल ने शिक्षा विभाग से इसे बंद करने की अनुमति मांगी थी . लेकिन इस मामले में शिक्षा विभाग ने उन्हें स्कूल बंद करने की अनुमति नहीं दी थी. स्कूल बंद होने की बात सुनकर स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों के पालकों ने शिक्षा मंत्री विनोद तावडे से भी गुहार लगाई थी. जिसके बाद शिक्षामंत्री ने भी स्कूल बंद ना करने का फैसला दिया था . ऐसे में कोई पर्याय ना देख स्कूल प्रबंधन ने हाइकोर्ट से स्कूल बंद करने की अनुमति प्राप्त की थी. इस स्कूल में गरीब तबके के करीब साढ़े तीन हजार विद्यार्थी पढ़ते है और 108 शिक्षक है.