नागपुर: आरटीई के अंतर्गत कुछ महीने पहले नागपुर जिले के लिए 11 करोड़ 92 लाख रुपए मंजूर किए गए थे. जिसका स्कूलों में वितरण किया गया है. लेकिन इस बारे में मेस्टा ( महाराष्ट्र इंग्लिश स्कूल ट्रस्टीज एसोसिएशन) के जिला सचिव कपिल उमाले का कहना है कि स्कूलों को निधि तो बाटी गई है लेकिन 40 लाख 81 हजार 721 लाख रुपए नहीं बांटे गए हैं. 11 करोड़ 43 लाख 31 हजार 887 रुपए ही बांटे गए हैं. उन्होंने बताया कि स्कूलों को निधि वितरित करने में भारी भेदभाव किया गया है. स्कूलों को बिल के अनुसार निधि नहीं दी गई है. उनका कहना है कि कुछ स्कूलों को निधि ज्यादा तो कुछ स्कूलों को निधि कम दी गई है. इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है और जल्द से जल्द बचा हुई निधि वितरित करने की मांग की है. शिक्षा विभाग की ओर से गलत जानकारी दी जा रही है. उनका कहना है कि शिक्षणाधिकारी, जिला परिषद की सीईओ और शिक्षा उपसंचालक को भी निवेदन दिया है.
Published On :
Sat, Mar 31st, 2018
By Nagpur Today
स्कूलों को आरटीई के अंतर्गत शिक्षा विभाग ने नहीं बाटे 40.81 लाख रुपए
Advertisement
Advertisement