बुलढाणा: महाराष्ट्र में लगातार परेशान किसानों का आंदोलन जारी है। इस कड़ी में अब राज्य के बुलढाणा जिले के 91 किसानों ने राज्यपाल और एसडीओ को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है।
एक न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बुलढाणा जिले के 91 किसानों ने राज्यपाल और सब डिविजन ऑफिस (एसडीओ) को खत लिख इच्छामृत्यु की मांग की है। उन्होंने पत्र में अपनी समस्याओं के बारे में भी लिखा है। किसनों ने कहा है कि उन्हें फसल का रही दाम नहीं मिल रहा है और वहीं, हाईवे के लिए ली गई उनकी जमीन का सही मुआवज नहीं मिला है। हाईवे नंबर 6 पर निर्माण कार्य चल रहा है।
इसी महीने करीब 30 हजार किसानों का समूह नाशिक से लेकर मुंबई तक पूर्ण कर्ज माफी और विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया था जिसके बाद सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था। सरकार के आश्वासन के बावजूद किसानों का इच्छामृत्यु के लिए राज्यपाल को पत्र लिखना उनकी गंभीर स्थिति को बयां करता है।
गौरतलब है कि इसी महीने सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने इच्छा मृत्यु को दिशानिर्देशों के साथ मंजूरी दी थी। कोर्ट ने कहा था कि मनुष्यों को सम्मान के साथ मरने का हक है। लेकिन किसानों ने इच्छा मृत्यु की मांग करके सबको हैरान कर दिया है।