Published On : Fri, Mar 23rd, 2018

SSC Recruitment 2018: 1223 पदों के लिए वैकेंसी

Advertisement

SSC CPO Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी दिल्ली पुलिस उप-निरीक्षक (एसआई), सीएपीएफ और सीआईएसएफ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) परीक्षा 2018 से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर जारी की है। परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जो परीक्षा में उपस्थित होने की ख्वाहिश रखते हैं वह एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2018 शाम 5 बजे तक है। कुल 1223 पदों के लिए वैकेंसी निकली है इनमें सीआईएसएफ में एएसआई के पद भी शामिल हैं। कुल पदों में से 150 दिल्ली पुलिस के अंतर्गत रिक्त पदों के लिए है और बाकी 1073 पद सीएपीएफ के अंतर्गत बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ के लिए हैं। दिल्ली पुलिस उप-निरीक्षक (एसआई), सीएपीएफ और सीआईएसएफ सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) परीक्षा 2018 पद के लिए आयु सीमा का जो पैरामीटर तय किया गया है उसके मुताबिक उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2018 को 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त, 1993 से पहले और 1 अगस्त, 1998 बाद नहीं हुआ हो।

वेतनमान-
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में उप-निरीक्षक (जीडी)
पे स्केल: रु. 35400 – रु. 1,12,400
पोस्ट को समूह ‘बी’ (गैर-राजपत्रित), गैर-मंत्रिस्तरीय के रूप में वर्गीकृत किया गया है

Gold Rate
09 july 2025
Gold 24 KT 96,700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver/Kg 1,08,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक (कार्यकारी) – (पुरुष / महिला)
पे स्केल: रु 35400 – रु. 112400
पोस्ट को दिल्ली पुलिस द्वारा समूह ‘सी’ (गैर राजपत्रित) के रूप में वर्गीकृत किया गया है

सीआईएसएफ में सहायक उप-निरीक्षक (कार्यकारी)
वेतनमान: 29200 रुपये – 92, 300 रुपये
पोस्ट को समूह ‘सी’ (गैर राजपत्रित) के रूप में वर्गीकृत किया गया है

अधिसूचना का विवरण:
विज्ञापन संख्या: 3/1/2018-P&P-II

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 2 अप्रैल, 2018, शाम 5 बजे तक
परीक्षा की तिथि पेपर I: 4 जून 2018 से 10 जून, 2018
परीक्षा की तिथि पेपर II: 1 दिसंबर, 2018

रिक्तिओं का विवरण:
दिल्ली पुलिस उप-निरीक्षक (पुरुष) – 97 पद
दिल्ली पुलिस उप-निरीक्षक (महिला) – 53 पद
सीएपीएफ उपनिरीक्षक (जीडी) – 1073 पद

पात्रता मापदंड:
उप-निरीक्षक (एसआई), सीएपीएफ और सीआईएसएफ सहायक उप-निरीक्षक
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव: उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से संबंधित स्नातक की डिग्री होना चाहिए। दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक पद के आवेदन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक है

आयु सीमा: 20-25 वर्ष (भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षण मिलेगा)
चयन प्रक्रिया: चयन भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर आधारित होगा। इस प्रक्रिया में पेपर-I, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) / शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी), पेपर -II और विस्तृत मेडिकल परीक्षा (डीएमई) शामिल होंगे।

कैसे करें आवेदन:
स्टेप 1: सबसे पहल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगिन करें
स्टेप 2: ‘Apply’ टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3:‘CAPF’ ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4: ‘Click Here to Apply’ लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 5: दिए गए निर्देशों को पढ़ें
स्टेप 6: ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरें। पंजीकरण फॉर्म जमा करने पर, पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा
स्टेप 7: आवेदन फॉर्म भरें
स्टेप 8: जानकारी दर्ज करें
स्टेप 9: परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
स्टेप 10: भविष्य में इस्तेमाल के लिए भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

आवेदन शुल्क: 100 रुपये
शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (Physical Endurance Test) (सभी पदों के लिए)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
1. 16 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़
2. 1.6 किलोमीटर दौड़ 6.5 मिनट में
3. लम्बी कूद: 3.65 मीटर 3 चांस में
4. ऊंची कूद: 1.2 मीटर 3 चांस में
5. गोला फेंक (16 एलबीएस): 4.5 मीटर 3 चांस में
महिला उम्मीदवारों के लिए:
1. 18 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़
2. 800 मीटर की दौड़ में 4 मिनट में
3. लम्बी कूद: 3 मौके में 2.7 मीटर
4. ऊंची कूद: 3 मौके में 0.9 मीटर

Advertisement
Advertisement