Published On : Wed, Feb 28th, 2018

एसएनडीएल के विरोध में आंदोलन कर घेराव

Advertisement

SNDL
नागपुर: दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षा शुरू है इसी दौरान एसएनडीएल द्वारा किए जा रहे बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही दो महीने स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यालय में कंपनी के अधिकारी संजीव बरगर का घेराव किया गया. बिजली काटने से परीक्षार्थी एवं पालक में ख़ौफ़ का महोल है.

बच्चों के भविष्य के लिए दसवीं एवं बारहवी बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा होती है जिसे ध्यान में रखकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही स्थगित ना करने पर तीव्र आंदोलन किए जाने की ऐसी चेतावनी अध्यक्ष विवेक रमेश निकोसे ने दी.

आंदोलन में विवेक निकोसे, सुनील जाधव, इंद्रजीत लोनारे, प्रशांत उके, नितिन बैसवारे, सावंत बाम्रत्वार, मोहम्मद सोहैल, विकास साखरे, आकाश नारनवारे, मनीष मोटवानी, शेख़ सोहेल खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement