गुजरे जमाने के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार जितेंद्र एक नए विवाद में फंस गए हैं. दरअसल, 75 साल की उम्र में आने के बाद उन पर कभी यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है. आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी अपनी कजिन ने ही लगाए हैं. उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई है और गिरफ्तारी की मांग की है. कजिन के मुताबिक़ ये मामला काफी पुराना है. उस वक्त जितेंद्र की उम्र 18 साल थी और वो उनसे 10 साल छोटी थीं. उन्होंने कहा, फेमिनिस्ट अवेयरेस कैंपेन #METOO की वजह से उन्हें इतने सालों बाद अपनी बात रखने की हिम्मत मिली है. बताते चलें कि जितेंद्र अपने दौर के बेहतरीन अभिनेता थे. उन्होंने एयर होस्टेस शोभा कपूर से भागकर शादी की थी. टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर, जितेंद्र और शोभा की बेटी जबकि अभिनेता तुषार कपूर बेटे हैं. शादी से पहले जितेंद्र का नाम श्रीदेवी और हेमा मालिनी के साथ भी जुड़ा.











