Published On : Sat, Nov 11th, 2017

महंगे दौर में करोड़ का व्यापार पार कर रहे नागपुरी संतरे

Advertisement

Oranges and Mosambi in Nagpur
नागपुर/कलमना: नागपुरी संतरे और उसके साथ स्थानीय रसीली मौसंबियों का कम उत्पादन होने के बावजूद पूरे देश में इसकी मांग के अनुरूप आपूर्ति की जा रही है. अक्टूबर से दिसंबर तक खट्टे-मीठे संतरों और रसीली मौसंबी के मौसम में सिर्फ कलमना मंडी से रोजाना एक करोड़ का व्यापार हो रहा है, जबकि उत्पादन अपेक्षा के अनुरूप कम है.

संतरों के व्यापारी आंध्र फ्रूट कंपनी के संचालक फारुख भाई और मौसंबी के व्यापारी हाजी मंजरुल हक़ के अनुसार साल में संतरे और मौसंबी के दो मौसम मिलते हैं. पहला मौसम जिसे अम्बिया बहार कहा जाता है, यह अक्टूबर से दिसंबर तक रहता है. और दूसरा मौसम को मिरग बहार कहा जाता है, जो जनवरी से मार्च तक रहता है.

Gold Rate
07 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,37,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,27,500 /-
Silver/Kg ₹ 2,50,100/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस मौसम में नागपुर जिले के काटोल,कोंढाली,कलमेश्वर,नरखेड़ और वरुड़ में बड़े पैमाने पर संतरे और मौसंबी की उपज होती है. वर्तमान मौसम में संतरे खासकर खट्टे-मीठे होते हैं और जनवरी से मार्च के मौसम में मीठे व रसीले संतरे और मौसंबी की पैदावार होती है.

दोनों ही सीजन के संतरे और मौसंमी बिहार, उत्तरप्रदेश के अलावा कलकत्ता व दिल्ली आदि शहरों में रोजाना ट्रकों से भेजे जा रहे हैं. इन दोनों फलों के उत्पादन करने वाले किसानों का रोजाना कलमना मंडी में माल आता है. रोज बोली लगती है, बोली के बाद प्रचलित परंपरा के अनुसार उन्हें नगदी भुगतान किया जाता है. वहीं दूसरी ओर इन फलों के व्यपारियों को उनके बाहरी खरीददार सप्ताह-१५ दिनों में भुगतान करते हैं.

फारुख भाई के अनुसार कलमना मंडी से इन दिनों कम उत्पादन के बावजूद रोजाना व्यापार एक करोड़ तक हो रहा है. मंडी से बाहरी राज्यों में २०००० से २८००० रुपए प्रति टन में फलों की गुणवत्तानुसार बिक्री जारी है. अमूमन एक ट्रक में ६०० बॉक्स संतरे या मौसंबी आते हैं, जिसकी अनुमानित कीमत पौने ४ से ४ लाख रुपए तक होती है. इस व्यापार में ५ दर्जन स्थानीय व्यापारी हैं, जिसमें अधिकांश बाहरी राज्यों में फलों को बेचने का व्यवसाय करते हैं.

इस मौसम के फलों का दिसंबर के आखिरी तक स्वाद लिया जा सकता है. फिर नए वर्ष के जनवरी से मार्च तक मीठे संतरों का मौसम होता है, जिसकी मांग देखते ही बनती है. उत्पादन अधिक हुआ तो कीमतें काफी घट जाती हैं.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement