Published On : Sat, Sep 23rd, 2017

दमानिया को दाऊद की धमकी ‘वापस लो केस’

Advertisement

Dawood and Damania
मुंबई: कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने वकोला थाने में पाकिस्तान के एक फोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई। दमानिया का मानना है कि यह नंबर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का है। उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए कहा गया है।

दमानिया ने मीडिया से बातचीत में बताया ‘मैं अपने पति से बातचीत कर रही थी कि तभी मुझे आधी रात में कुछ फोन आए। ट्रूकॉलर ऐप में दिखाई दिया कि यह नंबर दाऊद का है। मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर को इस बारे में बताया है और उन्होंने मुझे कार्रवाई का आश्वासन दिया है।’

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement