नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को जन्मदिन के तोहफ़े के रूप में पार्टी कार्यकर्त्ता उन्हें साफ़ सुथरा तालाब भेंट करने वाले है। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जर्जर सोनेगांव तालाब को पुनर्जीवित करने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने किया है। तालाब को फिर से जीवित करने के लिए विशेष स्वछता अभियान शुरू किया है सोमवार को इस अभियान के तहत करीब 300 टन कीचड़ (गार) तालाब से निकाला गया। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को शुरू काम का जायज़ा लिया। इस अभियान के अंतर्गत करीब चार हजार ट्रक कीचड़ निकालने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं ने सुनिश्चित किया है।
Published On :
Mon, May 22nd, 2017
By Nagpur Today
सोनेगांव तालाब से निकाला गया 300 टन कीचड़
Advertisement