Published On : Thu, Mar 2nd, 2017

तीन ट्रेनों से ४५५ बोतलें शराब जब्त

Advertisement

455 liquor bottles seized
नागपुर: ट्रेनों से शराब तस्करी कम होने के बजाए और ज़ोर पकड़ते जा रही है। अमूमन हर रोज तस्करी की शराब पकड़ी जा रही है। गुरुवार को एक साथ तीन कार्रवाई को अंजाम देकर आरपीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। तीन अलग अलग कार्रवाइयों में विभाग को ४५५ बोतलें शराब की बरामद हुई है।

हजरत निज़ामुद्दीन – विशाखापट्ट एक्सप्रेस से ४ बैग में व्हिस्की की बोतलें भरी हुई मिली। इस तरह कुल ३०० शराब बोतलें बरामद की गई। इसी तरह चेन्नई जयपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस से एक बैग शराब जिसमें १२० बोतलें बरामद हुई हैं। एक अन्य कार्रवाई में भी ३५ बोतलें विदेशी शराब की मिली हैं।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above