Advertisement
नागपुर: ट्रेनों से शराब तस्करी कम होने के बजाए और ज़ोर पकड़ते जा रही है। अमूमन हर रोज तस्करी की शराब पकड़ी जा रही है। गुरुवार को एक साथ तीन कार्रवाई को अंजाम देकर आरपीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। तीन अलग अलग कार्रवाइयों में विभाग को ४५५ बोतलें शराब की बरामद हुई है।
हजरत निज़ामुद्दीन – विशाखापट्ट एक्सप्रेस से ४ बैग में व्हिस्की की बोतलें भरी हुई मिली। इस तरह कुल ३०० शराब बोतलें बरामद की गई। इसी तरह चेन्नई जयपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस से एक बैग शराब जिसमें १२० बोतलें बरामद हुई हैं। एक अन्य कार्रवाई में भी ३५ बोतलें विदेशी शराब की मिली हैं।
Advertisement